लेखनी प्रतियोगिता -01-Nov-2021
संदेश दीप
शुभ संदेश यह सबके लिए ,
आज से लक्ष्मी विराजें नारायण संग ।
हर घर में हो खुशियों का आगमन,
बांटें हर खुशी परिवार और दोस्तों संग।।
दीप जलते रहे हर दम ,
रौशन चिरागों से रहे घर तुम्हारे।
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ,
सजती रहे रंगोलियाँ आँगन में तुम्हारे।।
द्वार स्वस्तिक, शुभ-लाभ से सजे,
और सजे कलश ,वंदनवार, तोरण ।
महके आँगन में तुलसी दल ,
पड़े द्वार पर प्रथम सूर्योदय किरण।।
आए संग श्री लक्ष्मी नारायण,
पग चिन्ह बने सुंदर इनके चरण।
विराजें पाट पर पूजन स्थल ,
गाए आरती ऊंँ जय लक्ष्मी रमणा।।
शैलजा
# लेखनी कविता प्रतियोगिता
Niraj Pandey
02-Nov-2021 04:07 PM
जय हो🙏
Reply
ऋषभ दिव्येन्द्र
02-Nov-2021 01:50 PM
बहुत ही सुन्दर रचना 👌👌
Reply
Seema Priyadarshini sahay
02-Nov-2021 12:35 PM
बहुत खुबसूरत लिखा आपने
Reply